आजकल ज्यादातर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं जिसके लिए वो अपना स्मार्टफोन या लैपटॉप का प्रयोग करते है. ऐसे में लोग कई तरह की फाइल डाउनलोड भी करते है. इनमें से ज्यादातर PDF, म्यूजिक और मूवी जैसी फाइल्स होती हैं. हालांकि कई बार आपके द्वारा डाउनलोड की गयी कुछ फाइल्स ऐसी होती हैं, जो आपके लैपी या स्मार्टफोन को नुक्सान पहुंचा सकती है. इन फाइल्स में इंटरनेट की दुनिया में मौजूद कुछ वायरस और मैलवेयर इतने खतरनाक होते है जो आपकी डिवाइस को तो नुकसान पहुंचते ही है साथ ही उसके अंदर मौजूद सारा डाटा भी तहसनहस कर देते है.
हालांकि ये भी सच है कि इन फाइल्स को डाउनलोड किए बिना ये पता लगाना भी मुश्किल होता है कि उनमें वायरस है या नहीं. वायरस और मैलवेयर से बचने के लिए यूजर्स एंटी-वायरस का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन यह जरुरी नहीं कि सभी एंटी-वायरस आपकी डिवाइस को वायरस अटैक से बचा पाएंगे. यहां हम आपको एक वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं, जिसके जरिए आप आसानी से अपने डाउनलोडेड फाइल के बारे में सारी जनकारी हासिल कर सकते है.
इस वेबसाइट का नाम www.virustotal.com है. इस वेबसाइट पर जा आप अपनी डाउनलोड की गयी फाइल की सारी जानकारी हासिल कर सकते है.
अब जॉब्स सर्च करना हुआ और आसान, लिंक्डइन ने पेश किया नया फीचर
लॉन्च से पहले लीक हुआ OnePlus5T
'वॉट्सएप' से भी बेहतर है ये मैसेजिंग ऐप्स
फेसबुक के पूर्व फाउंडिंग प्रेसिडेंट ने खोले कई राज