नई दिल्ली: आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के साथ गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजित सिंह की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसके बाद चीफ जस्टिस अजित सिंह सवालो के घेरे में आ गए हैं.
बताया जा रहा है कि यह तस्वीर 5 सितम्बर की है, जब रविशंकर पूर्वोत्तर के मूल निवासियों पर आयोजित एक सम्मेलन में शामिल होने गुवाहाटी पहुंचे थे, और वहां उन्हें स्वंम चीफ जस्टिस अजित सिंह एयरपोर्ट पर रिसीव करने गए थे इतना ही नहीं उन्होंने खुद कार ड्राइव भी की थी.
वहीं मुख्य न्यायाधीश द्वारा उठाये गए इस कदम पर गुवाहाटी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सख्त ऐतराज जताया है. उसका मानना है कि, चीफ जस्टिस ने हाईकोर्ट के नियमों का उल्लंघन किया है. साथ ही बार एसोसिएशन की कार्यकारी बैठक में भी इस विषय को उठाया गया, सूत्रों की माने तो एसोसिएशन इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से शिकायत करने पर विचार कर रही है.
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहला शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी का है आज जन्मदिन..
प्रद्युम्न के पिता ने सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रखी 9 मांगे
गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के पदों पर हों महिलाओं की नियुक्तियाॅं