बीजिंग। कर्ज में बुरी तरह से डूब चुके पाकिस्तान के आर्थिक हालत तो पूरी दुनिया को पता है लेकिन अब पाकिस्तान के मित्र देश चीन के भी बुरी तरह से कर्ज के जाल में फसे होने की खबरें सामने आ रही है। यह खुलासा चीन की ही एक सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने अपनी हालियां रिपोर्ट में किया है।
ईरान ने अमेरिका को दी धमकी, कहा सद्दाम हुसैन जैसा हाल कर देंगे
चीन की इस समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा भी किया है चीन के ऊपर कुल कर्ज अब 2,580 अरब डॉलर के आंकड़े के बेहद करीब पहुँच गया है। चीन जैसा बड़ा देश, जो खुद को विश्व शक्ति के रूप में दर्शाने की कोशिशों में लगा रहता है, ऐसे देश के ऊपर इतना बड़ा कर्ज होने की खबर ने दुनियां भर के लोगों को हैरत में दाल दिया है। चीन की सरकार भी देश के ऊपर तेजी से बढ़ रहे इस कर्ज से परेशान होकर इससे निपटने की पुरजोर कोशिश कर रही है।
iPhone को नीचा दिखाने के लिए चीन फ्री में बाँट रहा पावर बैंक
अभी हाल ही में चीन की एक प्रमुख विधायिका ने राष्ट्रीय कर्ज को लेकर एक बड़ा फैसला भी लिया था जिसके मुताबिक स्थानीय सरकार के कर्ज की अधिकतम सीमा 21,000 अरब युआन से ज्यादा नहीं हो सकती है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी चीन से एक ऐसी रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक चीन के ऊपर लदा कर्ज उसकी जीडीपी का 36.2 प्रतिशत हो गया है।
ख़बरें और भी
घर में मौजूद ये पौधा ले सकता है आपकी जान
मकड़ी जैसा दिखता है ये मच्छर, जानिए कितना बड़ा है आकार
मालदीव में हार गया चीन, हुई भारत की जीत
अश्लीलता रोकने के लिए इस देश ने उठाया बड़ा कदम, बंद कर दी 4000 Website