चीन हर क्षेत्र में अव्वल माना जाता है फिर वो पढ़ाई हो या कोई आविष्कार। जी ऐसे में कुछ चींजो में सभी देश एक जैसे है। जैसे बात की जाए शॉपिंग की अगर पति को अपनी पत्नी के साथ शॉपिंग पर जाना पड़े तो उसे बहुत गुस्सा आता है क्योंकि वो बहुत समय लगाती है और साथ ही बहुत खर्चा भी करवाती है। आप सभी इस बात से वाकिफ होंगे की लड़कियों को सामन खरीदने में बहुत ज्यादा समय लगता है। ऐसे में ये चीज़ तो हर देश में सेम ही है। लेकिन चीन ने अब इस समस्या का भी समाधान निकाला है। दरअसल में चीन के शंघाई में एक शॉपिंग मॉल High-End Mall में एंटी शॉपिंग पार्टनर्स के लिए 'Private Lounge' या दूसरे शब्दों में 'Husband Rest Booths' लगा दिए गए है।
जिससे अगर पति पत्नी के साथ शॉपिंग नहीं करना चाहता है तो वह यहाँ बैठकर आराम कर सकता है और चाहे तो वीडियो गेम खेल सकता है या टीवी देख सकता है। जी हाँ यह अजीब है लेकिन बहुत ही लाभदायक है उन लड़को या पति के लिए जो लड़कियों और अपनी पत्नी के साथ शॉपिंग नहीं करना चाहते है। आपको बता दें की इस मॉल में ऐसे चार बूथ बनाए गए है जिनमे बैठने खेलने की कीमत 386300 रुपये है। लेकिन इन दिनों ये फ्री है।
Video : ये हैं खम्भे पर चढ़ने की बेहतरीन जुगाड़, मान जायेंगे आप भी
भूख लगी तो खाने की जगह सेक्स करना चाहेंगी ये साउथ इंडियन एक्ट्रेस