मीठे में ले चॉकलेट रसमलाई का मजा

मीठे में ले चॉकलेट रसमलाई का मजा
Share:

मीठा खाना तो सभी को पसंद होता है.और अगर मीठे में चॉकलेट की रसमलाई मिल जाये तो बात ही क्या है. आज हम आपको इसमें एक नया फ्लेवर चाॅकलेट रसमलाई घर पर बनाना बताएगें.

सामग्री-

रसगुल्ला बनाने के लिए-

1 लीटर दूध,2 चम्मच सिरका,कटे हुए ड्राई फूट,चीनी का घोल,5 कप चीनी,1/2 किलो पानी

रसमलाई के लिए-

1/2 लीटर फुल क्रीम दूध,20 भीगे हुए बादामों की पेस्ट,10 भीगे हुए काजू की पेस्ट,2 डैरी मिल्क चाॅकलेट,एक चुटकी केसर

विधि-

1-सबसे पहले दूध को तेज आंच पर उबालते हुए इसमें सिरका डालकर इसका पनीर बना लें और इसको कपड़े से छानकर ठंड़े पानी से अच्छे से धो लें.

2-फिर इसको एक कपड़े में इकट्ठा करें और 30 मिनट के लिए लटका दें.

3-अब एक पैन में चीनी और पानी मिलाकर तेज आंच पर घोल तैयार होने के बाद आंच धीमी करके इसमें केसर घोल लें.

4-सपंजी रसगुल्ला बनाने के लिए आप लटकाए हुए पनीर को मुलायम होने तक 10-12 मिनट के लिए अच्छे से गूंधेे ताकि रसगुल्लें बिल्कुल नर्म बनें.

5-अब रसगुल्लें के आकार के 6-7 बाॅल बना लें और इन बाॅलस को केसर वाले चीनी घोल में डाल दें.

6-अब 15 मिनट के लिए रसगुल्ले वाले पैन को ढक्कन से अच्छी तरह से ढक दें.

7-एक अलग पैन में दूध को उबालें और इसमें भिगोए हुए बादाम की पेस्ट और काजू की पेस्ट डालकर अच्छे से चलाएं.

8-फिर इसमें चाॅकलेट की पेस्ट और कुछ केसर की फांके डालें और 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.

9-फिर रसगुल्लें चीनी के घोल से निकाल कर रसमलाई में डाल दें और फ्रिज में इसे ठंड़ा करें.

मीठे में बनाये केसरी फिरनी

अब घर में बनाये मैक्सिकन सालसा सॉस

बनाये स्वाद और पौष्टिता से भरपूर मक्के और मूंगफली का सलाद

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -