सभी लड़कियां और महिलाएं इयररिंग्स पहनना बहुत पसंद करती हैं. वह हमेशा अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग इयररिंग पहनती हैं, पर कभी-कभी कुछ लड़कियों को समझ में नहीं आता है कि उनके चेहरे पर कौन सी ईयररिंग अच्छी लगेगी. अगर आप भी यही सोच सोच कर परेशान है, कि आपके चेहरे पर कौन सी ईयररिंग सूट करेगी तो आज हम आपको चेहरे के हिसाब से इयररिंग्स के कुछ डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं.
1- अगर आपका चेहरा गोल है और आप उसे लंबा दिखाना चाहती हैं, तो लंबी बालियां या ओवर साइज इयररिंग्स कैरी करें. इससे आपके चेहरे को आकर्षक लुक मिलेगा.
2- जिन लड़कियों का चेहरा चौकोर होता है, उन्हें हमेशा लंबे झुमके पहनने चाहिए. इसके अलावा चौकोर चेहरे पर स्टड्स भी बहुत खूबसूरत लगते हैं.
3- आयताकार चेहरे वाली लड़कियों को हमेशा अपने कानों में स्टड्स इयररिंग्स ट्राई करना चाहिए. इसके अलावा आप चंकी स्टड्स, बटन या फिर राउंड स्टड्स भी कैरी कर सकते हैं.
4- अगर आपका चेहरा ओवल शेप में है, तो हमेशा अपने कानों में टॉप्स कैरी करें. टॉप्स आपके चेहरे को खूबसूरत लुक दे सकते हैं.
अपने पार्टनर को वश के रखने के कुछ खास टिप्स
स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राई करें मैटेलिक प्लेटेड स्कर्ट
गर्मियों में पहनने के लिए बेस्ट होते हैं ये श्रग्स