अपने फेस के हिसाब से करे नोज रिंग का चुनाव

अपने फेस के हिसाब से करे नोज रिंग का चुनाव
Share:

हर लड़की का सपना होता है की वो फैशनलेबल और स्टाइलिश दिखे. और इसके लिए लड़कियां हर फैशन टिप्स फॉलो करती है. इन दिनों नोज रिंग का फैशन चलन में हैं. लड़कियों में नोज रिंग का क्रेज काफी बढ़ गया हैं. आप अपने फेस कट के हिसाब से नोज रिंग का चुनाव कर सकती हैं तो

आइए जानते हैं कि नोज रिंग चुनते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें.

1-मोटी नाक वाली लड़कियां कलर्ड स्टोन वाली बड़ी नोज रिंग डाल सकती हैं.

2-लंबी और तीखी नाक वाली लड़कियों को छोटी-सी हूप रिंग यानी नाक में छोटी बाली  अच्छी लगेगी या फिर आप डायमंड नोज रिंग भी डाल सकती हैं.

3-ट्रैंडिशनल ड्रैस के साथ आप अपनी आऊटफिट के साथ मैच करती फ्लोरल नोज रिंग भी डाल सकती हैं. 

4-गोल चेहरे वाली लड़कियां बीडेड नोज रिंग डाल सकती है. ये नोज रिंग कई रंगो के साथ मैच करती हैं.

5-कम उम्र की लड़कियां मोतियों वाली (पर्ल लूप) नोज रिंग डाल सकती हैं. यह नोज रिंग लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं.

फेयर स्किन के लिए लगाए सहजन के बीजो का फेस पैक

इस फेस पैक से हटाये अपने चेहरे के अनचाहे बाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -