दुनियाभर में ना जाने कितने ही चर्च है जिनके बारे में आप सभी जानते ही होंगे लेकिन आज हम जिस चर्च के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसके बारे में आप नहीं जानते होंगे. जी हाँ, एक ऐसा चर्च जो हड्डियों से बना हुआ है. सुनकर हैरान रह गए ना आप, लेकिन यह बात सच है. आज हम जिस चर्च के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह CzechRepublic में बनाया गया है और उस चर्चा का नाम “The Church of Bones” है. इस चर्च में कुल मिलाकर 40000 हजार लोगों की हड्डियां है जिनसे इसे बनाया गया है. इस चर्च में बहुत ही शानदार तरह से डेकोरेशन भी की गई है और यह देखने में बहुत ही सुंदर भी है. इस चर्च में हर समय लाखो लोग आते है जो यहाँ इसे देखते है और इसके साथ सेल्फी भी लेते हैं.
लोगो का कहना है कि यह देखने में काफी आकर्षक है लेकिन डरावना भी. चर्च में इतनी हड्डियां आई कहाँ से यह एक बड़ा सवाल हैं लेकिन इसका भी जवाब है. जी दरअसल में 14वी और15वीं शताब्दी में यहाँ पर एक युद्ध हुआ था जिसके दौरान कई संख्या में लोग मर गए थे और उन्हें कब्रिस्तान में दफन किया जाने के बाद भी कई लोग बच गए थे तो उन्हें Ossuary बनाकर चर्च में दफ़न कर दिया गया जिसकी वजह से चर्च में कई लोगों की हड्डियां मिली. उन हड्डियों से चर्च को सजा दिया गया. आइए जानते हैं और इस वीडियो में.
काले जादू में उपयोग होने वाले उल्लू के बारे में जानिए कुछ रोचक तथ्य