शनिवार को केवल बुर्जुगों को ही नोट बदलने की सुविधा

शनिवार को केवल बुर्जुगों को ही नोट बदलने की सुविधा
Share:

नई दिल्ली : नोट बदलाने के लिये बैंकों की कतार में लगे बुर्जुगों के लिये एसबीआई ने राहत दी है। एसबीआई की चेयर पर्सन अरूंधति ने बताया है कि कल शनिवार को केवल बुर्जुगों को ही नोट बदलने की सुविधा मिलेगी।

 उन्होंने बताया कि देश भर की विभिन्न शाखाओं में बुर्जुग निर्धारित समय पर पहुंचकर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने 8 नवंबर से पांच सौ और एक हजार रूपये के मौजूदा नोटों को चलन से बंद करने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही देश भर में नोटों को बदलाने के लिये न केवल बैंकों में लोगों की कतार लगी हुई है वहीं लोगों की कतार में बुर्जुगों को परेशानी आ रही है।

कुछ एक मामले बुर्जुगों की तबीयत बिगड़ने आदि के भी सामने आये है लेकिन अब कम से कम एक दिन ही सही बुर्जुगों को परेशानी का सामना कम करना पड़ेगा। एसबीआई की चेयर पर्सन ने बताया कि बुर्जुगों के लिये बैंकों की सभी शाखाओं में विशेष व्यवस्था की गई है और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आयेगी।

कुछ अन्य बैंकों ने भी शनिवार के दिन केवल बुर्जुगों को ही नोट बदलाने की सुविधा देने का ऐलान किया है।

रेल की आर्थिक प्रगति से मिलेगी देश को गति- मोदी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -