शानदार दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपनी दमदार बाइक Classic 350 Gunmetal Grey को ड्यूल चैनल एबीएस सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च किया हैं. बता दें कि यह एक दमदार फीचर हैं. कंपनी ने ड्यूल चैनल एबीएस वाले क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे की एक्स शोरूम कीमत 1.8 लाख रुपये तय की है. रॉयल एनफील्ड की यह नई बाइक डीलरशिप पर भी पहुंचने लगी है.
क्या होता है एबीएस सिस्टम ?
एबीएस का पूरा नाम ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) है. यह टू-वीलर का एक महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर है. इसे ऐंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम भी लाहा जाता है. इसका मुख्य काम फिसलन वाली सतह पर गाड़ी को रोकने वाली दूरी को कम करना बताया जाता है. बता दें कि इससे गाड़ी की सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित हो पाती है. गाड़ी में ABS होने से अचानक ब्रेक लगाने पर अनियंत्रित नहीं होती और दुर्घटना की आशंका कम या काफी हद तक खत्म हो जाती है. इसे लगभग अब हर गाड़े में इस्तेमाल किया जा रहा हैं.
क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आने वाली रॉयल एनफील्ड की लेटेस्ट बाइक है. ख़बरों की माने तो अब इस साल के अंत तक थंडरबर्ड 350 व 500 और बुलेट 350 व 500 में भी ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम दिया जा सकता हैं. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसमें 346cc, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 19.8 Bhp की पावर और 28 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
Royal Enfield Classic 350 ABS Gun Metal Grey launched – Price Rs 1.8 lakhs https://t.co/xJcRYoxpbp pic.twitter.com/TzPZqbU0Mu
— RushLane (@rushlane) October 26, 2018
यह भी पढ़ें...
महज 40 हजार रु में TVS ने लॉन्च कर दिया Sport का स्पेशल एडिशन...
भारत में इस दिन आ सकती है YAMAHA की यह धाँसू बाइक