जयपुर : पुलिस थाना बिसदार की सीमा में आने वाले मालपानी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाया गया है . कुछ मजदूरों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें पांच सौ रुपए देकर उन के शरीर पर दवा का टेस्ट किया है. कई मजदूरों ने अस्पताल प्रबंधन पर क्लिनिकल टेस्ट का आरोप लगाया है. सूत्रों के अनुसार घुटने की बीमारी की दवाई का क्लिनिकल ट्रायल किया गया है. मालपानी अस्पताल पर आरोप है कि मजदूरी देने के बहाने उन्हें परिसर में बुलाया गया और उन पर इस दवा का प्रयोग किया गया.
जिला चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में हुई इस घटना की जांच की रही है. मामला पुलिस तक जा पहुंचा है. मामले की जांच के लिए राजस्थान सरकार ने भी आदेश जारी किये है और कहा है कि दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा.
इस पूरे मामले पर अपने ऊपर लगे आरोपों को मालपानी अस्पताल ने पूरी तरह से नाकारा है. अस्पताल का कहना है कि मजदूरों के लगाए आरोप झूठे है. अब मामले कि जांच की जा रही है जिसके बाद ही सच्चाई पर से पर्दा उठेगा. इस तरह की घटना पहली नहीं है जब अस्पतालों में धांधली और मरीजों के साथ बुरे बर्ताव की बातें सुर्खियों में आयी हो.
राजस्थान में सर्वसमाज ने मौन जुलूस निकाला
जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर, मरीजों की मुश्किलें बड़ी
ये है गुड़ियों का अस्पताल, अंदर का माहौल देख रूह कांप जाएगी