लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार दिनोदिन बढ़ता जा रहा है. उम्मीदवारों द्वारा लोगो को आकर्षित करने के लिए तरह तरह की बातें कही जा रही है. ऐसे में आचार सहिंता उलंघन के मामले भी सामने आ रहे है, जिसमे हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि शामली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुरेश राणा द्वारा भड़काऊ भाषण देने के कारण उनके खिलाफ आचार सहिंता उल्लंघन मामले में केस दर्ज किया है.
बताया गया है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण का इस्तेमाल किया था, जिसके चलते उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सुरेश राणा शामली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार है. इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा आचार सहिंता उल्लंघन को लेकर कड़ी कारवाही की जा रही है.
राम मंदिर और समान नागरिक संहिता पर भाजपा दे रही धोखा
मनमोहन पर लगाए माल्या की मदद के आरोप
बादल करते रहे जातिवाद की राजनीति, भाजपा करती आई दलितों की उपेक्षा
सरोजिनीनगर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी स्वाति सिंह
भाजपा से अलगाव दो भाईयों को मिलाएगा!