नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारी के लिए चुनाव वाले पांचों राज्यों के अधिकारियों को इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
सुरक्षा प्रबंध का ब्योरा देते हुए वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग सभी 157 मतगणना केंद्रों पर मतगणना की निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवस्था के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
पंजाब में 53, गोवा में दो, उत्तर प्रदेश में 75, उत्तराखंड में 15 और मणिपुर में 12 मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती की जाएगी। गौरतलब है कि उप्र और मणिपुर में आखिरी चरण का मतदान 8 मार्च को होना है।
आयोग ने मतगणना प्रबंध की तैयारी के बारे में जानकारी लेने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के साथ कई दौर की वीडियो कांफ्रेंस की थी।
सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के विचार भी जाने हैं और इसके आधार पर उसने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के मद्देेनजर ये निर्देश जारी किए हैं।
और पढ़े-
BJP का दावा - मोदी ने कल नही किया था रोड शो
चुनाव आयोग ने मांगी पीएम मोदी के रोड शो की रिपोर्ट
उत्तर पूर्व राज्यों के मंत्रालय को निर्वाचन आयोग का नोटिस