आम बजट, आम लोग और उम्मीदें

आम बजट, आम लोग और उम्मीदें
Share:

देश का आम बजट एक फरवरी को पेश होने वाला है. आम से आम लेकर खास लोगों को कुछ न कुछ उम्मीदें होती है. देश की नब्ज़ टटोलती ऐसी ही कुछ उम्मीदों का पुलिंदा देखिये जरा एक साथ.

टैक्स- आयकर पर मिलने वाली छूट की सीमा मौजूदा 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया जाए. आयकर टैक्स 10 % से 5 -7 फीसदी किया जाए.
घर - होम लोन टैक्स छूट को बढ़ाया जाए. स्टांप ड्यूटी में भी राहत और रियल इस्टेट जीएसटी सस्ता हो.
रोजगार- देश में रोजगार नीति लाई जाए. कारोबार शुरू करने के लिए प्रोत्साहन मिले.
पेट्रोल-डीजल - पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत.पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाने का पुख्ता इंतजाम बजट में हो.
सेविंग्स-  निवेश पर मिलने वाली छूट को 2 लाख से ज्यादा कर दिया जाए.
कार- कारों पर लगने वाली जीएसटी रेट को कम किया जाए.
रेलवे- रेलवे से सफर सुरक्ष‍ित,सस्ता और सुविधा जनक हो.
स्वास्थ्य- मेडिकल अलाउंस पर टैक्स छूट बढ़े. निजी अस्पतालों में होने वाले स्वास्थ्य खर्च को नियंत्रित किया जाये.
वर‍िष्ठ नागर‍िक - पेंशन प्लान को टैक्स फ्रेंडली बने. वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयकर सीमा बढ़े.
श‍िक्षा- एजुकेशन लोन की ब्याज दर पर मिलने वाली छूट बढ़ाने की जरूरत है. श‍िक्षा क्षेत्र बजट आवंटन बढ़े .
कृष‍ि - किसानों की आय बढ़ाने के लिए पहला कम न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का हो. कृष‍ि खर्च कम किये जाने के कदम भी जरुरी.  
बीमा- टर्म, हेल्थ और होम इंश्योरेंस को अनिवार्य किया जाए, लेक‍िन इसके प्रीम‍ियम पर टैक्स छूट मिले.
बिजली - बिजली सस्ती हो. 
जीएसटी-  टैक्स स्लैब को कम किया जाए और इसे छोटे कारोबारियों के लिए आसान किये जाने का इंतजाम हो.
बैंक-  बैंकों में रखे पैसे की सुरक्षा को लेकर कुछ अहम घोषणा हो.

क्या कहता हैं देश का इकोनॉमिक सर्वे ?

राष्ट्रपति ने कहा विश्व में भारत के सम्मान में इज़ाफ़ा हुआ हैं

आज से बजट सत्र शुरू, तीन तलाक पर चर्चा संभव

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -