इंदौर: परीक्षा परिणाम घोषित हुए के चार दिन से ज्यादा समय हो गया हैं. परन्तु मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) खुद अपनी ही चयन सूची पर असमंजस में फंसा हुआ हैं. (पीएससी) द्वारा परिणाम आधिकारिक तौर पर घोषित करने के बाद आयोग द्वारा इसे वापस ले लिया गया हैं. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले विकासखंड अधिकारी (बीडीओ) पद पर इस प्रकार की स्थिति बनती नजर आई है.
पहले परीक्षा परिणाम से उत्साहित हो चुके उम्मीदवार अब गड़बड़ी की आशंका में पीएससी की नीति पर सवाल खड़े कर रहे है. आयोग द्वारा 6 नवम्बर सोमवार को बीडीओ का रिजल्ट और अंतिम चयन सूची जारी की गई थी. परिणाम को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किया गया था. साथ ही आयोग द्वारा 17 उम्मीदवारों की अनुपूरक सूची यानी वेटिंग लिस्ट भी जारी की गई थी.
रिजल्ट घोषित होने के तीन दिन बाद ही आयोग द्वारा रिजल्ट हटाते हुए रिजल्ट वापस लेने की घोषणा की है, हालाँकि पीएससी द्वारा इस प्रकार का असराहनीय कदम उठाएं जाने के पीछे कोई भी कारन स्पष्ट नहीं किया गया हैं.
स्पष्टीकरण की मांग...
परिणाम व प्रक्रिया पर कुछ संशय था हमनें शासन से स्पष्टीकरण चाहा है. इससे ज्यादा हम कुछ भी नहीं बता सकते.
पवनकुमार शर्मा, सचिव, मप्र लोकसेवा आयोग.
यें भी पढ़ें-
अगले माह घोषित हो बीएड फाइनल परीक्षा का रिजल्ट
इस तरह के होंगे सवाल, बिहार बोर्ड द्वारा जारी हुआ मैट्रिक प्रश्न पत्र
'राष्ट्रीय शिक्षा दिवस': शिक्षा के अँधेरे को मिटा रहा 'मौलाना अबुल कलाम' का प्रयास
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.