शिवपुरी : दीपावली की खुशियों के बीच एक शोक की खबर यह है कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राम सिंह यादव (74 ) का आज बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. यादव के निधन की खबर से उनके विधानसभा क्षेत्र में शोक छा गया.
मिली जानकारी के अनुसार दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.यादव को ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफी करीबी माना जाता है. उनका पार्थिव शरीर जिला कांग्रेस कार्यालय शिवपुरी में अंतिम दर्शन हेतु रखा जाएगा. बाद में शाम 6 बजे उनके पैतृक गांव खतौरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.सीएम शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायक राम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया.
बता दें कि राम सिंह यादव ग्राम पंचायत खतौरा के सरपंच रहे. वे जनपद पंचायत बदरवास के भी अध्यक्ष रहे. वे जिला पंचायत शिवपुरी के दो बार अध्यक्ष भी रहे. वे दो बार शिवपुरी जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष भी बनाए गए.2013 में वे पहली बार विधायक बने.
यह भी देखें
हत्या के आरोपी पूर्व बसपा विधायक ने किया समर्पण
चित्रकूट उपचुनाव की घोषणा, 9 नवंबर को होगी वोटिंग, 12 नवंबर को परिणाम