रायपुर: देश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी जोरों पर चल रही है। जानकारी के अनुसार बता दें कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में अब केवल दो ही राज्य शेष बचे हुए हैं। यहां बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत सोमवार को निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और आरोप लगाया कि ईवीएम मशीनों पर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजा को छोटा कर अंकित किया गया था, जबकि भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल कांग्रेस की अपेक्षा बड़े आकार में लगाया गया था। इसे लेकर भी निर्वाचन आयोग से शिकायत दर्ज कराई है।
राजस्थान चुनाव: एससी/एसटी वोटबैंक बना कांग्रेस-भाजपा के सामने चुनौती
बता दें कि इसके अलावा भगत ने बूथवार मतदान का आंकड़ा भी मांगा है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को ही सभी बूथों में मतदान का डाटा उपलब्ध कराने की बात कही है। भगत ने बताया कि निर्वाचन आयोग से बूथवार जानकारी सामने आने के बाद कांग्रेस अपने मतगणना एजेंटों को उसकी जानकारी देगी।
रेस्क्यू में चल रही राजे को अब कोई नहीं बचा सकता : गहलोत
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सबसे पहले मतदान हुआ था और 11 दिसंबर को ही सभी राज्यों का एक साथ चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। वहीं बता दें कि चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा पर आरोप प्रत्यारोप मढ़े गए हैं। जिसके जबाव में भाजपा ने अब तक मौन साधा हुआ है।
खबरें और भी
मतगणना से पहले बुलाई जा रही शिवराज केबिनेट बैठक विवादों में
राजस्थान चुनाव: भीम सेना कर रही कांग्रेस के लिए प्रचार
म.प्र कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, मांगी EVM की जानकारी