मेघालय : सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल ने गोली मारकर ख़ुदकुशी ली है. यह कांस्टेबल मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले में तैनात था, इस घटना के बारे में पुलिस ने बीते दिन जाकारी दी है. फ़िलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कांस्टेबल ने आत्महत्या क्यों की है.
वेस्ट गारो हिल्स के पुलिस अधीक्षक एमजीआर कुमार ने बताया कि, कांस्टेबल अपनी ड्यूटी पूरी करके शहर के दाकोपाग्रे के अपने क्वार्टर की तरफ लौट रहे थे, तभी 34 वर्षीय कांस्टेबल ने खुद को कथित तौर पर गोली मार ली. उसके बाद कुमार ने बताया कि, अस्पताल ले जाने के दौरान कांस्टेबल मौत हो गई. पुलिस प्राथमिक तौर पर इसे आत्महत्या से जोड़ कर देख रही है.
हालांकि पुलिस अभी इस मामले की पूरी तहकीकात तफ्तीश कर रही है, एसपी ने बताया कि, कांस्टेबल द्वारा उठाए गए इस भयानक कदम के पीछे की वजह का पता अभी नहीं चला है. मृतक कांस्टेबल चिंजा मणिपुर के चूडाचंद्रपुर जिले के लियांजागिन गांव के रहने वाले थे. वह सीआरपीएफ की 120 बटालियन में कांस्टेबल थे.
अब न्यू बैलेंस ने भी बेन स्टोक्स से अपना करार समाप्त किया
ट्रेन की पटरियों पर मिला युवक का शव
यूपी सरकार ने लगाई सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रेक्टीस पर रोक