हमें बचपन से कई ऐसी बातों पर विश्वास करना सिखाया जाता है जिसके पीछे वास्तव में कोई धारणा नहीं होती. आज तक ये पता नहीं चल पाया की ये बाटे आस्था है या अन्धविश्वास. आइए जानते हैं ऐसे ही बातो के बारे में -
1) भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं जो मंगलवार के दिन बाल कटवाना गुनाह मानते हैं. ज्यादातर घरों में मंगलवार को बाल कटाने पर सख्त मनाही होती है.
2) घर में छाता खोलने से मना किया जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से हमारी आस-पास की चीजों को नुकसान होता है.
3) आप ने अक्सर लोगों की गाड़ियों में या घर, दुकान आदि के दरवाजों पर धागे में बंधे नींबू और मिर्च लटकते देेखे होंगे. माना जाता है कि यह बुरी नज़र से बचाता है.
4) हमें हमेशा टूटे शीशे में चेहरा देखने को मना किया जाता है. कहते हैं टूटे कांच में देखने से किस्मत फूट जाती है.
5) सूरज डूबने के बाद नाखून और बाल काटना, भारत में माने जाने वाले तगड़े अंधविश्वासों में से एक है . वहीं, शाम के वक्त झाड़ू लगाने पर भी मनाही होती है.