चंडीगढ़ : 11 अक्टूबर को हुए गुरदासपुर लोकसभा उप-चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. इस उप-चुनाव को पंजाब की कांग्रेस सरकार की साख दांव पर लगी है.दोपहर 12 बजे तक अंतिम परिणाम घोषित होने की संभावना है.इस चुनाव में 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.मतगणना गुरदासपुर और पठानकोट में होगी.
उल्लेखनीय है कि इस उप चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और आप में त्रिकोणीय संघर्ष है.मत गणना के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.काम के लिए 17 टेबलें लगाईं गई हैं और 612 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.एक अकांउटेंट, एक सुपरवाइजर, एक अकांउटेंट सुपरवाइजर, एक माइक्रो आब्जर्वर के अलावा दो सहयोगी अतिरिक्त रूप से तैनात रहेंगे. मतगणना के लिए गुरदासपुर के सुखजिंद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में और एसडी कालेज पठानकोट में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
बता दें कि आज की मतगणना को देखते हुए चुनाव आयोग ने गुरदासपुर में शराब बेचने या आपूर्ति करने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है. शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. लायसेंसधारकों को भी होटल, रेस्तरां, शराब की दुकान या खाने-पीने की जगह पर रविवार को शराब बेचने की इजाजत नहीं होगी.
यह भी देखें
चुनाव आयोग बिना दांत वाला शेर- वरुण गाँधी
शिवसेना ने भाजपा को दिया जोर का झटका