नई दिल्ली : रियल स्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ को डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) में प्रवर्तकों की पूरी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी 11,900 करोड़ रुपए में बेचने के लिए शेयरधारकों ने हाँ कह दिया है. देश के रियल स्टेट में इस सौदे को सबसे बड़ा माना जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार इस सौदे के तहत डीसीसीडीएल में 33.34 प्रतिशत हिस्सेदारी को सिंगापुर के सरकारी संपत्ति कोष जीआईसी को 8900 करोड़ रुपए में बेचा जाएगा और शेष हिस्सेदारी को डीसीसीडीएल खुद 3000 करोड़ रुपए में फिर खरीदेगी.
बता दें कि इस सौदे की सूचना शेयर बाजार को दी गई है, जिसमे इस विशेष प्रस्ताव की जानकारी दी गई है. ख़ास बात यह है कि बैठक में 99.96 प्रतिशत शेयरधारकों ने प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया. जिन प्रवर्तकों की डीएलएफ में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है, उन्होंने प्रस्ताव के विरोध में मत दिया.
यह भी देखें