नई दिल्ली. तिब्बतीयों के अध्यात्मिक नेता दलाई लामा अब हाईटेक हो गए है. दलाई लामा ने एक नया आईफोन ऐप लॉन्च किया है ताकि उनके श्रद्धालु उनकी यात्रा और शिक्षाओं की जानकारी पा सकें. इस ऐप को लॉन्च करते हुए लामा ने कहा, "इसके जरिये यूजर्स उनके लाइव वीडियो और शिक्षाओं को देख सकेंगे." इनके टि्वटर पर तकरीबन 1.66 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
लामा ने एप को लॉन्च करते हुए कहा, 'टेक्नॉलजी का प्रभाव अच्छा या बुरा उसके यूजर्स पर पर निर्भर करता है। पर महत्वपूर्ण यह है कि हमें टेक्नॉलजी का गुलाम नहीं बनना चाहिए, इससे मदद लेनी चाहिए.' इस एप के जरिए यूजर्स उनके लाइव वीडियो और शिक्षाओं को देख सकेंगे हालांकि एप्पल ने इस एप को चीन के एप स्टोर से हटा दिया गया है.
गौरतलब है कि 2014 में नई तकनीकों पर टिप्पणी करते हुए दलाई लामा ने कहा था कि तकनीक ने आम जिंदगी को आसान बनाया है. लेकिन फोन और कंप्यूटर हमारी जिंदगी पर नियंत्रण करने लगे हैं. भले ही तकनीक के बिना मानवता का कोई भविष्य नहीं है. लेकिन हमें मशीनों और तकनीक पर इतना भी निर्भर नहीं रहना चाहिए कि मानवीय भावनाएं ही खो दें.
देश के निवेशकों के बिटकॉइन में करोड़ों फंसे
मर्केल को मिला पहला अंतर्राष्ट्रीय लैंगिक समानता पुरस्कार
क्रिकेट टिकट के लिए 28 घंटे पहले से लगी कतार