दो बसों की बीच हुई भीषण टक्कर में सात भारतीयों समेत 15 लोगों की मौत हो गई. हादसा साउथ कुवैत का है और स्थानीय मीडिया के अनुसार हादसे में हुए घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक दोनों बसों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में निजी तेल कंपनी के 15 कर्मचारियों की मौत हो गई. जिसमें मरने वालों में 7 भारतीय भी शामिल हैं. हादसे में एक कुवैती नागरिक भी घायल हुआ है. सरकारी कुवैत ऑयल कंपनी के मोहम्मद अल बसरी के अनुसार दो भारतीय नागरिकों की हालत काफी गंभीर है.
वहीं फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता कर्नल खलिल अल आमिर ने बताया कि मरने वाले सभी एक निजी तेल कंपनी बुरगान ड्रिलिंग में काम करते थे. दुर्घटना के कारणों का सही सही पता फ़िलहाल नहीं लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों को अस्पताल में पहुंचा दिया गया है. और मृतकों की शिनाख्त के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
इस सड़क हादसे के बाद कुछ समय तक यातायात भी अवरुद्ध हुआ जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सुचारु रूप से शुरू करवाया. सुचना मिलने के बाद दुर्घटना स्थल पर कंपनी के अधिकारी पहुंचे, साथ ही दुर्घटनाग्रस्त लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे बड़ी मुश्किल से पुलिस ने मौके से हटाकर कार्यवाही को पूरा किया.
बस और बाइक की टक्कर से लगी आग, चार जानें गई
दिल्ली से बिहार जा रही बस डंपर से भिड़ी, 5 की मौत