हमारे घर में ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जिन्हें हम बेकार समझकर फेंक देते हैं. फ्लावर पॉट हमारे घर की सजावट का बहुत अहम हिस्सा होता है. वैसे तो मार्केट में आपको कई वेरायटी और डिजाइन के फ्लावर पॉट मिल जाएंगे. फ्लावर पॉट को घर में रखने से आपके घर को क्लासी लुक मिलता है. अगर आप भी कम पैसो में अपने घर को खूबसूरत तरीके से सजाना चाहते हैं तो आज हम आपको फ्लावर पॉट को सजाने के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. अपने घर में रखे पुराने सिक्कों के इस्तेमाल से फ्लावर पॉट को खूबसूरत तरीके से सजा सकते हैं. आइये जानते है फ्लावर पॉट को सजाने का तरीके.
सामग्री-
फ्लावर पॉट, पुराने सिक्के, ग्लू, रंग बिरंगे फ्लावर्स
बनाने का तरीका-
1- फ्लावर पॉट को सजाने के लिए सबसे पहले फ्लावर पॉट के चारों तरफ ग्लू लगा कर पुराने सिक्कों को एक एक करके चिपकाएं. अब इसे थोड़ी देर के लिए सूखने दें.
2- जब यह सूख जाए तो इनमें रंग बिरंगे फूल डालकर सेंटर पीस डेकोरेशन के लिए रखें टेबल पर रखें.
3- इस सिक्कों से सजे फ्लावर पॉट को रखने से आपके घर को क्लासी लुक मिलेगा.
खूबसूरत तरीके से सजाएँ अपना किचन
इनरट्यूब के इस्तेमाल से बच्चों के लिए बनायें आरामदायक कुर्सी
पुराने कप्स के इस्तेमाल से सजाएँ अपना घर