नई दिल्ली। विदेश में मजबूती के बावजूद आभूषण निर्माताओं की ओर से सोमवार को सोने में काफी कम मांग निकली। इससे स्थानीय सराफा बाजार में लगातार पांचवें सत्र में इस कीमती धातु में गिरावट आई। इस दिन पीली धातु 70 रुपये टूटकर 29 हजार 580 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोना 600 रुपए टूटकर चार महीने के निचले स्तर 29,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब पीली धातु में गिरावट देखी गई है। तीन सप्ताह के दौरान इसकी कीमत 1,125 रुपए लुढ़क चुकी है। इसी तरह चांदी भी इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के चलते 100 रुपये गिरकर 37800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
व्यापारियों का मानना है घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से कमजोर मांग देखने को मिली है। इस कारण सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.09 फीसद की बढ़त के साथ 1249.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.03 फीसद की तेजी के साथ 15.82 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है।
हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24 हजार 400 रुपये के पिछले स्तर पर बनी रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 50 रुपये के फायदे में 37 हजार 115 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का 71000-72000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर बरकरार रहा।
आधार कार्ड लिंक कराने की डेडलाइन बढ़ी
मार्ग ईआरपी और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का करार
ऑनलाइन सुपरमार्केट ग्रोफर्स का नया ऑफर