नई दिल्ली : ब्राजील के रियो में चल रहे पैरालंपिक खेलों में हरियाणा की दीपा ने देश को गोरान्वित करते हुए रजत पदक जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है. दीपा की इस सफलता के बाद हरियाणा में जश्न का माहौल है. आम से लेकर खास हर व्यक्ति दीपा की जीत की ख़ुशी में डूब गया है. इसी के चलते अब हरियाणा सरकार ने अपनी नई खेल नीति के तहत दीपा को 4 करोड़ रूपये देने की घोषणा भी कर दी है.
इस बात का ऐलान हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने आज मिडिया से बातचीत के दौरान किया. मिडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि दीपा ने देश का गौरव बढ़ाया है जिसकी ख़ुशी पूरे प्रदेश में है और उनका पूरा सम्मान किया जायेगा. अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में सामान्य खिलाड़ियों और पैरा खिलाडियों में किसी भी तरह का फर्क नहीं किया जाता बल्कि सभी को एक समान सुविधाएं दी जाती हैं.
आपको बता दें कि दीपा मलिक ने रियो पैरालंपिक की महिलाओं की शॉटपुट (गोला फेंक) स्पर्धा में सोमवार को सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया और इसके साथ ही वह पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं.