इस कॉमेडियन ने छोड़ दी कॉमेडी
इस कॉमेडियन ने छोड़ दी कॉमेडी
Share:

मुंबई। ऐक्टर दीपक डोबरियाल ने फिल्म 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में पप्पी जी के मजेदार किरदार में ऐसी जान फूंकी कि लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए, लेकिन अब प्रड्यूसर्स की जुबान से पप्पी जी जैसे किरदार का नाम सुनते ही दीपक दो टूक कह देते हैं, 'भइया, मैंने कॉमिडी छोड़ दी है।'

असल में दीपक खुद को एक जैसे किरदार में दोहराना नहीं चाहते, जबकि पप्पी जी का रोल हिट होने के बाद उन्हें अक्सर उसी तरह के रोल आॅफर होते हैं। फिल्म 'हिंदी मीडियम' के बाद अपनी अगली फिल्म 'कालाकांडी' में एक अलग तरह का रोल निभा रहे दीपक बताते हैं, 'एक साल में लोग डेढ़ सौ-दो सौ बार वही किरदार लेकर आते हैं कि पप्पी जी जैसा है।, दीपक जी कमाल की कॉमिडी है। तब मैं कहता हूं कि मैंने कॉमिडी छोड़ दी है।' 

आपको उनकी बात से ही अंदाजा लग जाता है, जब कोई बोलता है कि दीपक जी आपका वही टिपिकल 'तनु वेड्स मनु' वाला किरदार है तो मैं कहता हूं, 'बाय-बाय। अगर आप कुछ नया करने को कहें तो ठीक है लेकिन आप चाहते हैं कि वही तनु वेड्स मनु बार-बार करता रहूं तो वह नहीं होगा।

पप्पी जी को मैं बाय बाय कर चुका हूं। ये कलाकार के लिए बड़ी चुनौती होती है। मैं चाहूं तो अभी भी पप्पी जी के दम पर बहुत पैसे कमा सकता हूं, लेकिन मुझे नहीं कमाना है। मुझे अपनी रेंज देखनी है कि मैं और क्या-क्या कर सकता हूं। वरना ऐसे बहुत बड़े-बड़े ऐक्टर्स हैं, जिनको इंडस्ट्री वालों ने ऐसे ही घिसे-पिटे रोल देकर खत्म कर दिया है।'

ऋचा के कास्टिंग काउच के मुद्दे पर बोले फरहान

तो इसलिए बहुत खुश है ऋचा चड्ढा

बिग बॉस के नहीं, असली जेल जाएँगी अर्शी खान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -