जोधपुर: देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को पहली बार लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई की सवारी की. उन्होंने यहां वायुसेना के बेस से उड़ान भरी. इसके साथ ही वे देश की पहली महिला रक्षा मंत्री बन गईं हैं जो इस फायटर जेट में सवार हुई हैं.
हालांकि, इससे पहले देश की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल सुखोई-30 में उड़ान भर चुकी हैं. जानकारी के अनुसार सीतारमण का सुखोई में उड़ान भरने का कार्यक्रम पिछले साल दिसंबर में तय हुआ था लेकिन उन्हें हिमाचल प्रदेश चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री की चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए शिमला जाना पड़ा था. जिसकी वजह से अब वे बुधवार को रूस में बने सुखोई की सवारी कर रही हैं.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सेना के तीनों अंगों की हौसला अफजाई करती नजर आती रहती हैं. इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इसी महीने 'रक्षामंत्री डे एट सी' अभियान में हिस्सा लेने के लिए गोवा के भारतीय नौसेना अड्डा आईएनएस पहुंची थीं.
U-19 वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड ने केन्याई गेंदबाजों को जमकर धोया
बिकिनी में सारा अली खान क्या कर रही हैं विकास गुप्ता के साथ
रजनीकांत को मिलेंगी सिर्फ 33 सीटें