नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं से आम आदमी का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जहां एक ओर इन हादसों में बेकसूर इंसानों की मौत हो रही है। तो वहीं दूसरी ओर हादसे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि राजधानी दिल्ली के करोल बाग के बीडनपुरा में सोमवार को करीब 12 बजे एक फैक्ट्री में आग लग गई।
भीमा कोरेगांव केस: दिग्विजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, नक्सलियों के लेटर में मिला मोबाइल नंबर
यहां बता दें कि अचानक लगी इस आग से फैक्ट्री जलकर खाक हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत भी हुई है। इसके अलावा कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं फैक्ट्री में आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां स्थिति को काबू करने का प्रयास कर रही हैं।
सीबीआई विवाद: आलोक वर्मा ने सीवीसी की रिपोर्ट पर जवाब दाखिल करने के लिए मांगा समय
गौरतलब है कि इस तरह लगी आग से फैक्ट्री का सारा सामान जल गया है। वहीं जानकारी के अनुसार बता दें कि फैक्ट्री में आग कैमिकल के गिरने से लगी है। हालांकि इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा बता दें कि इस घटना से आसपास के रिहायसी क्षेत्रों में अफरा तफरी का माहौल बन गया है। वहीं पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
खबरें और भी
गाजा तूफान ने मचाई तबाही, 45 लोगों की हुई मौत
देश में बढ़ते प्रदूषण में दिल्ली नहीं कोलकाता है सबसे प्रदूषित शहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे केएमपी वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन