दिल्ली : दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक निजी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी .जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दिल्ली सरकार ने इस घटना में जांच के आदेश जारी कर दिए है.साथ ही चल रहे बचाव अभियान पर खुद मुख्यमंत्री नजर बनाए हुए है.
V sad to hear abt large no of casualties. Keeping a close watch on rescue operations https://t.co/yHwQAH0bKi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2018
आ रही खबरों के अनुसार आग लगने की घटना दो मंजिला फैक्ट्री में हुई है. जिसकी शुरुवात पटाखा फैक्ट्री से हुई और देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री के दोनों मंजिलो को अपने अघोस में ले ली था. वहीं फटाका फैक्ट्री के ऊपरी तल पर रबड़ फैक्ट्री संचालित होती है.
Learnt about a serious fire incident in a private factory at Bawana. Several casualties reported. Monitoring the situation.Ordered enquiry
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) January 20, 2018
इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कर कहा कि कई लोगों के मारे जाने के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. बचाव अभियान पर करीबी नजर रख रहा हूं.’’.वहीं इस घटना को लेकर दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
Deeply anguished by the fire at a factory in Bawana. My thoughts are with the families of those who lost their lives. May those who are injured recover quickly: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 20, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे में मारे गए लोगों के लिए दुःख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बवाना में एक फैक्ट्री में आग लगने से काफी दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के प्रति है, जिनकी जानें चली गई. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’
एमपी नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस फिफ्टी -फिफ्टी
ट्रैन हादसा : बे-पटरी हुई गोंडवाना एक्सप्रेस
बांग्लादेश ने श्रीलंका पर दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत