किसी भी इंसान के सितारे जब तक गर्दिश में रहते है तब तक तो उस इंसान को हर कोई इग्नोर करता है. कुछ अच्छा करने भी जाता है तो लोग उसको ये बताते है की जिंदगी इतनी आसान नहीं है. अभी तो शुरुवात है. लेकिन जब इरादों में दम होता है तो किस्मत की कोई जरुरत नहीं होती है. क्योकि इरादों में जिनके दम होता है तक़दीर वो ही बनाते है.
ऐसा ही कुछ हुआ,12 साल के अंबूर अयप्पा एक ऐसे ही शख्स की एक कहानी है जिन्होंने डेलिवरी बॉय जैसा छोटा कम करते हुए करोड़ो के कारोबार को संभालने लग गये. अंबूर तमिलनाडु के के वल्लुर जिले के एक टाउन में पले बड़े हुए है, अंबूर बिरयानी और लेदर के लिये काफी फेमस है.
अंबूर में अपने डिप्लोमा को खत्म करने के बाद कम की तलाश में बंगलुर चले गए. कोई जयदा बड़ी डगरी और अनुभव भी ना था तो क्या उनको जॉब मिल पायेगी बैंगलोर जैसे शहर में अग्गे देखते है.अगले भाग में जाने..
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
फ्लिपकार्ट खरीदेगी ई-बे इंडिया को ! माइक्रोसॉफ्ट का निवेश
Xiaomi Redmi note 4 की सेल शुरू