इंग्लैंड के चिल्ड्रन कमिश्नर ने छोटे बच्चों के माता-पिता से अपने बच्चों को स्नैपचैट का उपयोग करने से रोकने की अपील की है. कमश्नर का मानना है कि यह एप काफी एडिक्टिव है और ये बच्चों पर नशे की तरह प्रभाव करती है इसलिए इसे बैन कर देना चाहिए. चिल्ड्रन कमिश्नर ऐनी लोंगफील्ड ने अपने एक बयान में कहा है कि, 'बच्चे स्नैपचैट एप का उपयोग लोगों से जुडने के लिए कर रहे हैं, लेकिन इससे बच्चों पर काफी प्रैशर व नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है.'
ऐनी लोंगफील्ड ने स्नेपचैट की आलोचना करते हुए कहा कि, 'इस एप में ऐसे कई फीचर्स दिए गए हैं जो आपको दोस्तों के साथ जुड़े रहने को मजबूर करते हैं. ये एप नशे की तरह बच्चों को लग रही है क्योंकि ये लगातार तीन दिनों तक दोस्तों को मैसेज भेजने व जुड़े रहने के लिए प्रेरित करती है.'
एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए चिल्ड्रन कमिश्नर ने बताया कि सोशल मीडिया का बच्चों पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. इस रिपोर्स्ट में बताया गया है कि फेसबुक, ट्विटर व स्नैपचैट जैसी एप्स पर लाइक्स के चक्कर में बच्चे दिनभर इसी में लगे रहते है जिससे उनपर दबाव पड़ता है.
यहाँ देखें टेक्नो जगत की बड़ी खबरें
आज की टॉप टेक खबरों में जानिए किसने क्या किया लॉन्च
नोकिया 7 और नोकिया 6 (2018) को मिलने लगा ओरियो 8.0 अपडेट