भारत और पाक के रिश्ते हमेशा से कटुता भरे रहे है मगर इस सब के बावजूद दोनों देशों के खेल और खिलाडी एक दूसरे से जुड़े हुए है और कई तो गहरे दोस्त भी है. इसकी एक मिसाल फिर एक बार मिली . दरअसल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान कॉलिन मुनरो का थ्रो सीधा शोएब के सिर पर जा लगा था. स्पिन गेंदबाजी के चलते शोएब ने हेलमेट नही पहना था. जिसके कारण गेंद लगने से उन्हें गंभीर चोट लग गई थी.
इस पर भारतीय ओपनर शिखर धवन ने शोएब का हालचाल पूछते हुए ट्वीट किया है. शिखर ने लिखा कि, ''जनाब शोएब मलिक, उम्मीद करता हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएं और जल्द मैदान पर उतरें. ख्याल रखें.'' धवन के इस ट्विट को देखकर पाकिस्तान के लोगों ने ट्विट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है. गौरतलब है कि कॉलिन मुनरो का थ्रो शोएब के सिर पर लगने के बाद गेंद सीधा बाउंड्री से बाहर चली गई. जिसके तुरंत बाद उन्हें मेडिकल अटेंशन दिया गया. शोएब ने फिर बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी, जिसके अगले ही ओवर में मिशेल सैंटनर के गेंद पर उन्हें प्वेलियन लौटना पड़ा.
Janab @realshoaibmalik, hope you're recovering well and will be fit soon to be back on the field! Take care