डायल 100 से अगवा युवती को मुक्त कराया

डायल 100 से अगवा युवती को मुक्त कराया
Share:

चार दिन पहले पन्ना जिले में फ़िल्मी स्टाइल में डायल 100 से हुए सनसनीखेज बमुरहा अपहरण कांड में पुलिस ने युवती को चार दिन बाद सकुशल छुड़ा लिया, लेकिन मुख्य आरोपी फरार हो गया. इस अपहरण कांड के कारण पुलिस पर उँगलियाँ उठने लगी थी.

उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले हथियारबंद बदमाशों ने पन्ना जिले में फिल्मी स्टाइल में पुलिस टीम को बंधक बनाकर उनकी वर्दी लूटी. फिर पुलिस की वर्दी पहनकर पुलिस के ही डायल 100 वाहन का इस्तेमाल करते हुए युवती के अपहरण की वारदात करने में सफल हो गए थे.इस मामले में पुलिस ने दो दिन पहले तीन आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन युवती के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही थी.

लेकिन बाद में पुलिस को अपने सूत्रों से युवती के टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ में बंधक बनाकर रखने का सुराग मिला.इसके बाद एक विशेष टीम ने बताई जगह पर दबिश दी. जहां पुलिस को देखकर मुख्य आरोपी युवती को छोड़कर फरार हो गया. लेकिन युवती को बंधक मुक्त करा लिया.पुलिस ने मौके से 1 पिस्टल 2 कट्टे 12 जिंदा कारतूस और एक गाड़ी जब्त की है.बता दें कि इस घटना में अब तक चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

यह भी देखें

भाभी की हत्या कर देवर ने थाने में जाकर कबूल किया अपना जुर्म

4 साल तक बंधक बना कर युवती से दुष्कर्म

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -