डिजिटल पेमेंट वॉलेट कंपनी पेटीएम अपने यूज़र के लिए पोस्टकार्ड नाम का एक नया फीचर ले कर आयी है. कंपनी के नये फीचर के चलते यूज़र अपने वालो को कस्टमाइज़ करके पैसे भी भेज सकेंगे.
इस्तेमाल करने का तरीका
-सबसे पहले अपने पेटीएम एप्लीकेशन को अपडेट करें और अगर इनस्टॉल नहीं किया है तो गूगल प्लेस्टोर पर जाकर इनस्टॉल कर सकते है.
-अपडेट करने के बाद एप्प को ओपन करते हुए टॉप पैनल पर पोस्ट कार्ड नाम का नया फीचर दिखने लगेगा.
-पोस्ट आइकॉन पर टेप करते हुए send a postcard लिखा दिखाई देगा.
-कॉन्टेक्ट सलेक्ट करते हुए अमाउंट भर दीजिये, उसके ठीक निचे दिये मेसेज बॉक्स में मेसेज टाइप कर सकते है. इसके अलावा मौजूदा टेम्पलेट सेंड कर सकते है.
-टॉप पर दिये गये एरो को टेप करते हुए पोस्टकार्ड के साथ पैसो को भी भेज सकते है.
प्राप्त पोस्ट कार्ड को देखने के लिए पोस्टकार्ड पर क्लिक करें, उसके बाद माय पोस्टकार्ड>रिसीव पर क्लिक करके देख पाएंगे. यदि आपके द्वारा भेजे गये पोस्ट कार्ड को यूजर के द्वारा नहीं देखा गया. तो वह पैसे ऑटोमैटिक ही आपके अकाउंट में ऐड हो जायेगे.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
कैसे वेरीफाई करें अपना Twitter Account और क्या फायदे होते है, जानिए
क्या मतलब होता है Twitter ब्लू टिक का ?
Paytm ने जोड़ा एक नया फीचर क्या आप जानते है
Xiaomi स्मार्टफोन में MIUI 9 अपडेट, इस तारीख को इन स्मार्टफोन्स पर ले पाएंगे