सीबीआई या केंद्रीय जांच एजेंसी, भारत सरकार की एक एजेंसी है जो कि राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अपराधों जैसे कि हत्या, घोटाला या भ्रष्टाचार सम्बन्धी अपराधों की जांच करती है. CBI की स्थापना 1941 में हुई थी और इसे अप्रैल 1963 में केंद्रीय जांच ब्यूरो का नाम दिया गया था. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. आइये अब आपको बताते है CID और CBI के बीच अंतर के बारे में..
- CID का ऑपरेशन एरिया छोटा (केवल प्रदेश) होता है जबकि सीबीआई का जांच क्षेत्र बड़ा (पूरा देश और विदेश) होता है.
- CID के मामले राज्य सरकार और हाई कोर्ट को सौपे जाते है जबकि सीबीआई को केंद्र सरकार, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले सौपे जाते है.
- सीआईडी राज्यों में होने वाले आपराधिक मामलों जैसे दंगे , हत्या ,अपहरण चोरी व् राज्य में होने वाली अन्य आपराधिक मामलों को देखती है. बल्कि CBI राष्टीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के घोटालों,अपराधों की देश और विदेश के अंदर जांच करती है.
- यदि कोई व्यक्ति CID में शामिल होना चाहता है तो उसे राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली पुलिस परीक्षा पास करनी होगी. वहीँ CBI में शामिल होने के लिए SSC बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा पास करनी होती है.
- सीआईडी की स्थापना ब्रिटिश सरकार द्वारा 1902 में की गयी थी जबकि CBI की स्थापना 1941 में विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के लिए की गयी थी.
हम उम्मीद करते है कि ऊपर दी गयी जानकारी से आपको सीआईडी और सीबीआई में अंतर समझ आ गया होगा.
जानिए, भारत से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
प्रतियोगी परीक्षा हेतु विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर
महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो साबित हो सकते हैं आपके लिए प्रतियोगी परीक्षा में सहायक
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.