पटना. बुधवार को महिला आयोग का पुनर्गठन हो गया. पूर्व विधायक व जदयू नेता दिलमणि मिश्रा को महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. वह स्व. कैलाशपति मिश्र की बहू हैं.
समाज कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर मई, 2016 में सभी आयोगों के अध्यक्ष व सदस्यों से इस्तीफा ले लिया था. अब 17 माह के इंतजार के बाद आयोग के पुनर्गठन के बाद सभी को अपने पदों का प्रभार दे दिया गया है. दिलमणि मिश्रा को महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं मंजू कुमारी (एससी), डॉ. निक्की हेम्ब्रम (एसटी), रजिया अंसारी (अल्पसंख्यक), प्रतिमा सिन्हा (पिछड़ा वर्ग), डॉ. उषा विद्यार्थी (विधि), नीलम सहनी (सामाजिक कार्यकर्ता) व रेणु देवी सदस्य बनीं हैं.
सभी का कार्यकाल अधिकतम तीन वर्ष या अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले हो लागू होगा तब तक रहेगा.
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने ज़ब्त किए सोने के बिस्कुट
जाति सुनकर नहीं देने दी परीक्षा, पीएम को लिखी चिट्ठी
बिना लाभ-हानि के किफायती फ्लैट बेंचेगा हाउसिंग बोर्ड