नई दिल्ली - सरकारी सॉवरेन स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना के प्रति लोगो का आकर्षण बढाने के मकसद से सरकार ने इसके छठे चरण में 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने की पहल की है. इस योजना का यह लाभ सोमवार से शुरू हो रहा है. बता दें कि बांड का निर्गम मूल्य 2,957 रपये प्रति ग्राम तय किया गया है.
आरबीआई के एक बयान के अनुसार बांड का सांकेतिक मूल्य 999 शुद्धता के सोने के पिछले सप्ताह के औसत बंद मूल्य पर तय किया गया है. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी मूल्य के अनुसार सप्ताह का औसत मूल्य 3,007 रूपए प्रति ग्राम बैठता है.
बयान के अनुसार भारत सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ विचार विमर्श में स्वर्ण बांड पर 50 रपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है. इस हिसाब से स्वर्ण बॉंड का निर्गम मूल्य 2,957 रपये प्रति ग्राम बैठता है.स्वर्ण बॉंड 2016-17 का यह तीसरी श्रंखला 24 अक्टूबर से दो नवंबर तक खुली रहेगी.
रिजर्व बैंक ने दी सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए मंजूरी