लड़कियां अपने दोस्तों से सब कुछ शेयर करती है चाहे कोई बात हो या कोई सामान हो, लेकिन कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट ऐसे होते है जो हमे कभी किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए. आज हम आपको बताएँगे की कौन-कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट शेयर नहीं करना चाहिए. पहला लोशन जार, लोशन जार में बार-बार ऊँगली डुबोने से जर्म की आशंका ज्यादा रहती है ऐसे में अगर आप किसी से शेयर करेंगी तो उसमे बैक्टीरिया ज्यादा हो जायेंगे. इसलिए उसे किसी से शेयर ना करे.
लिप ग्लॉस को भी किसी दूसरे से शेयर न करे, क्योकि दूसरे के होंठो को छुए लिपग्लॉस को अपने होंठो पर लगाने से इन्फेक्शन हो सकता है. मस्कारा को भी किसी से शेयर न करे, शेयर करने से आँखों की पलकों को नुकसान होता है. क्योकि जिससे आप मस्कारा शेयर कर रही है उसकी आँखों की पलकों से मस्कारे के ब्रश पर बैक्टीरिया जमा हो जाता है.
ज्यादातर लड़कियां किसी के भी हेयर ब्रश से बालों को सुलझा लेती है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए और किसी भी अपना हेयर ब्रश शेयर न करे. दूसरे के हेयर ब्रश इस्तेमाल करने से आपके सिर में डैंड्रफ की शिकायत हो सकती है. सोप बार भी किसी से शेयर न करे, क्योकि किसी-किसी को स्किन से रिलेटेड प्रॉबल्म रहता है.
इन टिप्स से होंठो के कालेपन को करे दूर
स्किन की सभी समयसाओ को दूर कर सकता है अंजीर
ऑयली बालो की समस्या को दूर करते है अल्कोहल और हनी
न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त