आज के डिजिटल दौर में आपको भी कैशे मैमोरी नाम का शब्द सुनने को मिला होगा. आमतौर पर इसे क्लियर करने के बारे में कहा जाता है कि इसे अपने कंप्यूटर पर कार्य करने के बाद क्लियर कर देना चाहिए. लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है. आखिर सब इस कैशे मेमोरी को क्लियर करने की ही बात क्यों करते है. तो चलिए जानते है कैशे मेमोरी आखिर है क्या?
कैशे मैमोरी को आप सीपीयू की मैमोरी भी कह सकते है. यह एक रैम मैमोरी है, जोकि आपके कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन के काफी नजदीक होती है. देखा जाये तो रैम मैमोरी की अपेक्षा कैशे मैमोरी आपके कंप्यूटर को काफी तेजी से एक्सेस करने में सहायक होती है. इस कैशे मैमोरी को आपके कंप्यूटर में एक चिप के माध्यम से सीपीयू के अंदर या फिर किसी खास चिप में इंटीग्रेट कर अलग से बस माध्यम से सीपीयू से इंटरकनेक्ट किया जाता है. यह कहलाती है आपकी कैशे मैमोरी जो कुछ इस तरह कार्य करती है.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
इन App के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को बना सकते है कुछ खास
Google ने ऐसे बचाई एक लड़की की जान
Google ने शामिल किया नया फीचर, अब वॉइस होगी पहले से बेहतर
iOS 11 में कॉप फीचर से होगा यह फायदा
क्या आपको देशभक्ति से जुड़ी रिंगटोन ओर शायरी शेयर करने का शौक हो तो यह देख ले !