क्या आप स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में जानते है अगर नहीं तो यह पढ़े

क्या आप स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में जानते है अगर नहीं तो यह पढ़े
Share:

स्मार्टफोन गैजेट में आये दिन कोई न कोई नयी टेक्नोलॉजी आती रहती है. इसी के चलते आज हम आपको बताने वाले स्मार्टफोन के स्क्रीन फीचर्स के बारे काफी लोगो को स्क्रीन के मामले में काफी कन्फ्यूजन रहते है. इनमे शामिल है टीएफटी, आईपीएस,ओलेड, एमोलेड कई तरीके का इस्तेमाल होता है. इन स्क्रीन में है कुछ खास जो स्मार्टफोन को खास बनती है. 

* स्मार्टफोन में टीएफटी का इस्तेमाल किया जाता है. टीएफटी का मतलब थीं फिल्म ट्रांजिस्टर,इस एलसीडी का एडवांस वर्जन कहते जो एक्टिव मैट्रिक्स का उपयोग करता है. 

* स्मार्टफोन  में इस्तेमाल आईपीएस डिस्प्ले का मतलब इन प्ले स्विचिंग. इसमें कलर स्क्रीन बेहतर होते है. इस कारण से इस स्क्रीन के होने पर धुप में आसानी से देखा जा सकता है.

* एक्टिव मैट्रिक्स आर्गेनिक एलईडी यानि एमोलेड स्क्रीन स्क्रीन ओलेड से एडवांस है. यह स्क्रीन प्रत्येक पिक्सल को कंट्रोल करते है.

* ओलेड का मतलब ऑर्गेनिक्क्स एलईडी. इसमें मौजूदा स्क्रीन को रंगो का उत्पाद करने के लिए किसी भी प्रकाश की आवश्यकता नहीं है, जिसके कारण इससे बैटरी की खपत भी कम होती है. 

* रेटिना डिस्प्ले में पिक्सल डेंसिटी 300 पिक्सल पर इंच  (PPI) से ज्यादा होता है. जिस कारण हर पिक्सल के कार्नर को स्मूद बनाने के लिए डिजाइनों किया जाता है. पहले की तुलना में इसमें उच्च गुणवत्ता डी गयी है. इन दिनों हाई

पिक्सल  रेजॉल्यूशन के साथ फ़ोन में अच्दी सुपर एमोलेड फ़ोन दीखते है. लेकिन सैमसंग ने सुपर ओमलेड ओर सुपर ओमलेड प्लस स्क्रीन बनाया है. सैमसंग ओलेड स्मार्टफोन स्क्रीन सैमसंग बनता है. 

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. 
 

परफेक्ट Selfies के लिए वैज्ञानिको ने बनाया यह एप्प

कमर दर्द को कम करने में सहायक हो सकता है " स्मार्ट अंडरवियर"

वैज्ञानिकों को ड्राई आँखों के इलाज में मिली बड़ी सफलता

नयी तकनीक के चलते सवा 3 लाख फिल्मो को स्टोर करने में सक्षम यह मैग्नेटिक टेप

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -