आपने सुना होगा कि लहसुन एक दवाई की तरह काम करती है और अगर 1 लहसुन रोज खाली पेट खाया जाए तो यह सारी बीमारी को दूर कर देती है. लेकिन कई बार इनका सेवन स्वास्थ्य के लिये घातक भी बन जाता है.
1-लहसुन में खून को पतला करने के गुण होते हैं. अगर आप पहले से ही एंटीकॉगुलेंट दवाएं खा रहे हैं तो लहसुन ना खाएं नीहं तो आपको अत्यधिक ब्लीडिंग हो सकती है.
2-अगर आपकी दवाई चल रही है तो बिना डॉक्टर से पूछे लहसुन का ज्यादा सेवन ना करें.
3-लहसुन खाने से कुछ दवाइयों का असर कम पड़ जाता है. इसके अलावा लीवर दवाइयों को ब्रेकडाउन नहीं कर पाता. दवाइयां, जैसे बर्थ कंट्रोल पिल्स लहसुन के साथ खाई गई तो उल्टा असर पड़ सकता है.
4-लहसुन को हजम करना थोड़ा भारी हो जाता है. अगर आपका पेट हमेशा गड़बड़ रहता है तो लहसुन कम खाएं.
5-अगर आपका ब्लड प्रेशर नॉर्मल की रेंज में रहता है या फिर लो रहता है, तो लहसुन का कम सेवन करें. यह आपके बीपी को और भी ज्यादा कम कर सकता है.
सिरके की मदद से दे अपनी नाक को सही आकार
निम्बू पानी दिलाएगा पीरियड्स के दर्द से छुटकारा