बहुत लोग यह बात नहीं जानते होंगे की हमारे जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक चीजों का बहुत अधिक महत्व होत है. कई बार ऐसा होता है कि हम कई चीजें अपनी जेब में रखकर भूल जाते है. जबकि इन्हें भूलना नहीं चाहिए, नहीं तो आपके जीवन में भारी पड़ सकता है.
जानिए कौन सी चीजें हमें अपनी पॉकेट में नहीं रखना चाहिए.
1-अगर किसी ने कोई पर्स गिप्ट की है या फिर खुद को ज्यादा ही पंसद है, तो उसके फट जाने के बाद भी उसे इस्तेमाल करते है. वास्चु शास्त्र में माना जाता है कि ऐसा करने से आपके पास निगेटिव एनर्जी बढ़ेगी. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो सकती है.
2-नोट को अपनी पर्स या पॉकेट में फिट करने के लिए तो़ड़-मरोड़ कर ना रखे . वास्तु के अनुसार ये ठीक नहीं माना जाता है.
3-पुराने बिल, खाने-पीने के बिल और जो भी खर्च होता उसे अपनी जेब में रख कर कभी न घूमें. इससे आपके अपने लाइफ में नकारात्क ऊर्जा को ला रहे है. जिसके कारण आपके लाइफ में आर्थिक संकट आ जाएंगे.
4-कभी भी अपने पॉकेट में ऐसी तस्वीरें न रखें. जिससे कि आपके पास नकारात्मक एनर्जी आएं. इसके लिए अपने पास ऐसी तस्वीरे न रखें जिसमें गुस्सा, ईर्ष्या, विरोध की भावना हो.
पारिजात के फूलो से करे माँ लक्ष्मी की पूजा