लम्बे समय से शांत रहने वाले डोकलाम विवाद की चर्चा फिर से जोरो पर है. एक रिपोर्ट के अनुसार नार्थ डोकलाम में चीनी सैनिकों की हलचल तेज हो गई है, जिससे भारतीय सेना भी सचेत हो गई है. हाल ही में थल सेना प्रमुख बिपिन रावत ने अपने बयान में कहा कि " चीन अगर ऐसी हरकतों से खुद को शक्तिशाली बताता है, तो भारतीय सेना भी किसी से कम नहीं, हम अब ताकतवर है, और किसी भी दुश्मन से लड़ने में सक्षम है". रिपोर्ट के अनुसार नार्थ डोकलाम में सैटेलाइट के द्वारा देखी गई तस्वीरों में ये पाया गया है कि, उस जगह चीनी फौज के हेलीपैड, शेल्टर, हथियार, चीनी टैंक मौजूद है. ऐसे में बॉर्डर पर एक तनावपूर्ण स्तिथि देखी गई है.
आपको बता दें कि, रिपोर्ट के अनुसार नार्थ डोकलाम में इंफ्रास्ट्रक्चर पाया गया है, जिसके बाद भारतीय सेना और सतर्क हो गई है.साथ ही उस जगह पर करीब 1600 चीनी सैनिक होने का अनुमान है.डोकलाम विवाद और घुसपैठ न होने कि एक वजह ठण्ड और बर्फ भी है.सेना प्रमुख के एक बयान के अनुसार लेकिन सेना प्रमुख के अनुसार "अब स्तिथि अब 1962 जैसी नहीं है अब हम पूरी तरह से सक्षम है."