टी-20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बताया है कि उनका सपना भारतीय टीम की जर्सी पहन वर्ल्ड कप खेलना का है जिसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रहे है. एक इंटरव्यू के दौरान श्रेयस ने अपने लक्ष्य और सपने के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि, 'मुझे अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेलना है और जीतना भी है. यहीं मेरा सपना और सबसे बड़ा लक्ष्य है.'
द्रविड़ की कोचिंग से उनके खेल में पड़े असर के बारे में पूछे जाने पर श्रेयस अय्यर ने बताया कि, 'उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है और आत्मविश्वास के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया है. मैदान पर जाने से पहले उन्होंने हमेशा कहा है कि अगर बड़े स्तर पर क्रिकेट खेलना है, तो एक खिलाड़ी के तौर पर अपने खेल में सुधार लाना होगा.'
अय्यर ने बताया कि, 'मैदान पर जो भी फैसले लेते हैं, चाहें वे सही हों या गलत, उनकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मैं उनकी इन्हीं बातों पर चलता रहा. इस दौरान मैं अनुशासन में रहा. मैंने कभी भी अपने आप को किसी से कम नहीं, बल्कि खुद को सबके बराबर ही समझा है. इसी सोच के साथ मैं हर एक मैच खेलता हूं.'
भुवनेश्वर ने दिए श्रीलंका को दो झटके, SL- 56/2
क्रिकेट की अगली सनसनी है ये युवा क्रिकेटर
टेस्ट का पाठ पढ़ा पवेलियन लौटे पुजारा
लव जिहाद: मॉडल का आरोप, पति करना चाहता है धर्म परिवर्तन