नई दिल्ली: कार में आग लग जाना एक आम घटना है मगर इसका खामियाजा बड़ा होता है. कार में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं. अगर आपके पास भी कार है तो जानिए संभावित कारण और बचाव के तरीके -
-कार में आग लगने के ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि लोग लोकल जगह से कार में एक्सेसरीज लगवाते हैं और कई बार यह देखने को मिलता है कि इन एक्सेसरीज को फिट करते वक्त कई तारों को या तो खुला छोड़ दिया जाता है या उन्हें ठीक से फिट नहीं किया जाता जिनकी वजह से शॉर्ट सर्किट होने की आशंका रहती है.
-बाजार में जो मकैनिक हैं, उनमें से ज्यादातर अप्रशिक्षित होते हैं, इसलिए हमेशा ऑथराइज़्ड सर्विस सेंटर से ही काम कराएं, एक कार में करीब 20000 पार्ट्स होते हैं.
-फैक्ट्री फिटेड CNG किट वाली कार ही खरीदेंm मार्किट से नकली और सस्ती CNG किट में लीकेज की शिकायत हो सकती है जिससे आग लगने का खतरा ज्यादा बना रहता है
-CNG/LPG किट लगाते अगर वायरिंग ठीक न की गई हो तो भी हादसा बना रहता है
-ध्यान दीजिये कि कंपनी फिट CNG/LPG में सबसे पहले सिलिंडर पर ऑटोमैटिक रेगुलेटर व चेकवॉल लगा होता है
लीकेज या किसी दिक्कत के समय यह चेकवॉल तुरंत ओपन हो जाते हैं और सिलिंडर में से सारी गैस निकली जाती है जिसकी वजह से हादसा नहीं होता लेकिन लोकल किट लगवाने में ऐसा नहीं होता. पैसे बचाने के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान खतरे में न डालें
-अक्सर देखने में आता है कि लोग अपनी कारों में फालतू की एक्सेसरीज़ लगवा लेते हैं जिनकी वजह से कार में काफी वायरिंग करनी पड़ती है, ऐसे में अगर वायरिंग ठीक न की गई हो तो आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. वायरिंग से कार की बैटरी पर ज्यादा लोड पड़ता है जिसकी वजह से शार्ट-सर्किट के चांस ज्यादा रहते हैं.
-गर्मी में तापमान बढ़ने पर कार में लगी तार गर्म होकर आपस में चिपकने लगते है.
तार के ऊपर लगी रबड़ गर्म होने के बाद स्पार्किंग से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा रहता है,सर्विस के समय पर वायरिंग व पाइप चेक जरूर करा लें
-कार में एक फायर एक्सटिंग्विशर जरूर रखें, ताकि जरूरत पड़ने आग बुझाने में आप इसकी मदद ले सकें
-सफ़र के दौरान हमेशा अपनी कार में एक सीट बेल्ट क़टर साथ रखें, इसके साथ ही इसमें एक छोटा हथौड़ा भी होता है, जिससे कार का शीशा तोड़ने में मदद मिलती है
-हमेशा अपनी कार की सर्विस समय पर कराएं, इंजन ऑइल, कूलेंट एयर फिल्टर, वायिंग को चेक करें और जरूरत पड़ने पर बदला दें फालतू की मोडिफिकेशन करने से बचें.
इन तरीको से आप कार में लगने वाली आग से बच सकते है.
महिंद्रा XUV 500 फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च
जीप कम्पस ट्रेलहॉक जल्द आएगी भारत
यूजीसी ने 52 विश्वविद्यालयों को स्वायत्तता दी