देश में मिलावट का दौर इस कदर चल रहा है कि बाजार में खाने-पीने की किसी भी चीज पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. सब्जियां हो या फल, आज के मिलावट वाले इस दौर में कुछ ओरिजिनल मिलना काफी मुश्किल है. मिलावट के ऐसे कई वायरल वीडियो वैसे तो सोशल मीडिया पर आ चुके है, वहीं आज एक और वीडियो के बारे में हम बात करेंगे.
आप देख सकते है, किस तरह इस वीडियो में सफेद और हरे रंग के किसी पदार्थ से एक शख्स नकली पत्ता गोभी बना रहा है. वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि चंद पैसों की लालच में कुछ लोग हमारी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है. अगर आप घर में बैठकर हरी सब्जियां खाकर यह सोच रहे है कि आप स्वस्थ रहेंगे तो आप गलत सोच रहे है.
वैसे तो ऐसे कितने ही वीडियो वायरल होकर हमारे पास रोजाना आते है लेकिन उसके बाद भी इन चीजों पर सरकार भी कुछ नहीं कर पाती है. रेलवे स्टेशन की हकीकत किसी से भी छुपी नहीं है. हाल ही में रेलवे स्टेशन की चाय का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसमें चाय जिस दूध की बनी होती है वो दूध भी किसी ऐसे केमिकल का बना हुआ था जिससे कई तरह की बिमारियों का खतरा बताया गया था.
Video : आखिर क्या होती है वीडियो स्ट्रीमिंग जिसकी वजह से खतरें में है TV
दुनिया की कुछ रहस्यमयी जगहें जिसके बारे में सुनकर हैरान हो जाएंगे आप