डरबन टेस्ट : पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत

डरबन टेस्ट : पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत
Share:

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला गया. जिसमे मेजबान दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के सामने काफी कमजोर नजर आई. और वह पहले मैच में ऑस्ट्रलिया के हाथों बुरी तरह पस्त हो गई. अफ्रीकी टीम पहले मैच में हार के बाद सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई. जबकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं.

पहली पारी में अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी और उसने कुल 162 रन का छोटा स्कोर खड़ा किया. उसका यह हश्र तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और नाथन लॉयन ने किया. मिचेल ने 34 रन देकर अफ्रीका के कुल 5 विकेट झटके. वहीं, नाथन ने 50 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किये. वहीं, इसके बाद पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 351 रन का स्कोर खड़ा किया. दक्षिण अफ्रीका को 162 रन पर समेटते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कुल पहली पारी में 189 रन की बढ़त बना ली हैं. 

पहली पारी में डीविलियर्स ने सबसे अधिक 71 रनो की पारी खेली. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 189 रन की मजबूत बढ़त बनी. जबकि, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 227 रन बनाकर अफ्रीका के सामने 417 रन का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य का पीछा करने में मेजबान अफ्रीका सफल न हो सकी. उसकी पूरी टीम दूसरी पारी में 298 रन पर ऑलआउट होकर यह मुकाबला 118 रन से हार गई. 

रोनाल्डो ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

वीडियो : ड्रेसिंग रूम के बाहर भिड़े वॉर्नर और डी कॉक

एक मील की दूरी 4 मिनट में तय करने वाले धावक रोजर बैनिस्टर का निधन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -