नीरव-मेहुल के विदेशी ठिकानों की ओर बढ़ते ईडी के हाथ

नीरव-मेहुल के विदेशी ठिकानों की ओर बढ़ते ईडी के हाथ
Share:

मुंबई: PNB घोटाले को लेकर नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के भारतीय ठिकानो पर छापेमारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपना रुख इन दोनों के विदेशी ठिकानो की ओर करने का मन बना लिया है और ईडी जल्द ही करीब डेढ़ दर्जन देशों से मामले के आरोपी डायमंड किंग नीरव मोदी और गीतांजली जेम्स के मालिक मेहुल चोकसी के विदेश में कारोबार और संपत्ति का ब्योरा हासिल करने के लिए न्यायिक अपील करते हुए कार्यवाही को अंजाम देने वाला है.

एक अधिकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही मुंबई की सक्षम अदालत में लेटर्स रोगेटोरीज (एलआर) हासिल करने के लिए अपील करेगा, यह सभी एलआर अमेरिका और ब्रिटेन समेत 15-17 देशों में भेजे जाएंगे, ताकि प्रवर्तन निदेशालय नीरव मोदी, उसके मामा मेहुल चोकसी और उनके अन्य साथियों के इन देशों में डायमंड और सोने के गहनों के कारोबार करने वाली सभी कंपनियों का काला कारोबार खंगाल सके, जिन देशों में ईडी एलआर भेजेगा उनमें बिल्जियम, हांगकांग, स्विटजरलैंड, अमेरिका, ब्रिटेन, दुबई, सिंगापोर और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल हैं .

नीरव मोदी, उसकी पत्नी एमी और चोकसी को सोमवार को मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के जोनल आफिस में हाजिर होने का समन ईडी ने जारी किया हुआ है। सूत्रों का कहना है कि अगर यह तीनों आरोपी इस समन की अनदेखी करते हैं तो जांच एजेंसी ईडी इन लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने को विशेष पीएमएलए कोर्ट में जाने की तैयारी कर चुकी है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना मे भी घोटाला

वित्तमंत्री ने बैंकों के निजीकरण की बात को नकारा

वित्तीय घपलों में ऑडिटर्स की भूमिका कितनी?

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -