नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आयकर विभाग ने दिल्ली में मंत्री से जुड़े आवास पर छापेमारी की और 8 करोड़ रुपये नकद बरामद करने के बाद मामला दर्ज किया गया. मामला दो सप्ताह पहले पंजीकृत था, जिसके बाद शनिवार को, विशेष आर्थिक अपराध न्यायालय ने कथित मनी लॉंडरिंग मामले के संबंध में शिवकुमार और तीन अन्य को जमानत दे दी थी.
भारत की 52 कंपनियां कहलाएंगी 'सुपरब्रांड', 20 सितम्बर को दिया जाएगा अवार्ड
अदालत ने शिव कुमार को 25 हज़ार रुपए नगद और 1 लाख रूपये का बांड साइन कराने के बाद जमानत दे दी थी, जबकि तीन अन्य सुनील शर्मा, अंजनेय और राजेंद्र को भी नकदी में 25,000 रुपये की जमानत देने पर जमानत दी गई थी. जून में, आयकर विभाग ने शिवकुमार और तीन अन्य के खिलाफ अदालत के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कथित तौर पर 8, 54, 66,100 रुपये की नकदी बरामद की गई थी.
एयर एशिया का सुपर सेल ऑफर, मात्र 500 रूपये में लीजिए हवाई सफर का आनंद
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आयकर अधिनियम, 1961 और धारा 193 की धारा 276 सी और 277 के तहत शिवकुमार और अन्य के खिलाफ भारतीय कर संहिता की धारा 199 के तहत आयकर भुगतान से बचने के लिए , आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
खबरें और भी:-
पीएम मोदी से मिलने के लिए महिला ने 13 हजार फीट से लगाई छलांग
रूपए में गिरावट का बड़ा असर : सेंसेक्स 350 अंक गिरा, निफ्टी 11400 के करीब पहुंचा
पीएम मोदी आज वाराणसी को रिटर्न गिफ्ट में देंगे 557 करोड़ रुपए